सोमवार को बिहार में कोरोनावायरस को लेकर अच्छी खबर आई। 5 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इनमें चार सीवान और एक पटना के रहने वाले हैं। सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीवान के मरीजों को एंबुलेंस से उनके घर भेज दिया है और 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन का आदेश दिया गया है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अगर इस दौरान तबीयत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
सीवान के मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री, पटना का युवक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया था
सीवान के चारों मरीज विदेश से लौटे थे। दो मरीज सीवान के बड़हरिया का रहने वाला है। इसमें से एक मसकट और दूसरा शारजाह से लौटा है। एक दरौली का रहने वाला है जो आबूधाबी से लौटा है और एक हसनपुरा का रहने वाला है जो बहरेन से वापस आया है। 31 मार्च को सभी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीन अप्रैल को आई दूसरी जांच रिपोर्ट में चारों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। चारों पटना के एनएमसीएच में भर्ती थे।
मुंगेर के जिस युवक की कोरोना से मौत हुई थी उसके संपर्क में आने एक वॉर्ड ब्वॉय भी पॉजिटिव हो गया था। एम्स में भर्ती होने से पहले युवक ने निजी अस्पताल में इलाज कराया था। उसके संपर्क में इस अस्पताल के डॉक्टर, स्टाफ, वार्ड ब्वॉय समेत 12 लोग आए थे। इसमें वॉर्ड ब्वॉय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 27 मार्च को वॉर्ड ब्वॉय को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था और लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बिहार में अब तक कोरोना के 32 केस, इसमें नौ ठीक हो गए
बिहार में कोरोनावायरस से पीड़ित अब तक 32 मरीजों की पुष्टि हुई है। नौ मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना पीड़ितों में सबसे ज्यादा केस मुंगेर का है जहां 7 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पटना में 5, सीवान में 5, गया में पांच, गोपालगंज के तीन, नालंदा के तीन, सारण-लखीसराय-बेगूसराय के एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है।